उत्तराखंडदेहरादून

जानिए आज क्या रहेगा उत्तराखंड के मौसम का हाल…

उत्तराखंड में ठंड का मौसम इस बार सूखा-सूखा ही निकलता जा रहा है. मौसम विभाग ने आज भी मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. बारिश और बर्फबारी नहीं होने से तापमान फरवरी में ही चढ़ने लगा है. जानिए आज कैसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम का मिजाज.

उत्तराखंड में पारा चढ़ता ही जा रहा है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में कुछ समय तक मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में हल्का कुहासा छाने के आसार हैं। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटक धूप खिलने के कारण तापमान में वृद्धि होने लगी है। बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वही आपको बता दे की फिलहाल अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। 17 और 18 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने की संभावना है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को चटक धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सुबह और शाम के समय ठिठुरन बनी रही।

देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। आगे भी तापमान सामान्य से अधिक बना रहने का अनुमान है। 17 और 18 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पहुंचने के कारण मौसम का मिजाज बदल सकता है और उंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है।

इस बार सूखा जा रहा ठंड का सीजन: प्रदेश में फरवरी महीने के कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकतर समय राज्य में बारिश या बर्फबारी नहीं देखने को मिली है. स्थिति यह है कि इस सीजन में अधिकतर समय सूखा ही रहा है. इसका असर सामान्य जनजीवन और तमाम क्रियाकलापों पर भी देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि फरवरी महीने का तीसरा हफ्ता भी साफ मौसम के साथ शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी राज्य भर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. राज्यभर में किसी भी जिले के लिए किसी भी तरह की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button