उत्तराखंडखेल-कूद

पहाड़ की बेटी अंकिता ध्यानी ने उत्तराखंड का बढ़ाया मान, एथलीट अंकिता ध्यानी ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

 

 

उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जो राष्ट्रीय फलक पर अपना लोहा मनावा रहे हैं और देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्हीं में एक एथलीट अंकिता ध्यानी भी है. अंकिता ने ईरान में आयोजित तीन हजार मीटर एथलेक्टिस में रजत पदक हासिल किया है. अंकिता की इस उपलब्धि से गृह जनपद में खुशी की लहर है.

राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं।‌ इसी कड़ी में समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली एक खबर , पौड़ी क्षेत्र से सामने आ रही है,जहां उत्तराखंड की होनहार बेटी अंकिता ने ईरान में आयोजित तीन हजार मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। इस चैंपियनशिप में देश को एक स्वर्ण व रजत पदक मिला। अंकिता कई नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश और प्रदेश के लिए पदक हासिल कर चुकी हैं। इस बार भी उन्होंने अपने कदमों से बड़ी दूरी तय की।

बता दे की अंकिता ने तेहरान ईरान में आयोजित एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत 3 हजार मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया है। यह 7वां मौका है, जब अंकिता ने अंतर्राष्ट्रीय फलक पर देश का मान बढ़ाया है। ईरान के तेहरान में यह चैंपियनशिप तीन दिवसीय थी। जिसमें उत्तराखंड से सिर्फ अंकिता ने भाग लिया था।

उन्होंने प्रतियोगिता में देश व राज्य का प्रतिनिधित्व किया। चैंपियनशिप में अंकिता समेत 12 से 15 धावकों ने हिस्सा लिया। धाविका अंकिता ध्यानी का राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। वह अभी तक 6 अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना लोहा मनवा चुकी है। उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए तो वे अभी तक 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुकी हैं। जिनमें उन्होंने 14 स्पर्धाओं में गोल्ड जीता है। जबकि 7 में रजत तो 4 में कांस्य पदक प्राप्त किया है। अंकिता ध्यानी मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक की रहने वाली हैं। 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी अंकिता मौजूदा समय में बेंगलुरु नेशनल कैंप में अभ्यासरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button