लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. ऐसे में चुनाव को धार देने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आ सकते हैं. जबकि, पीएम मोदी का दौरा भी प्रस्तावित है. वहीं, आगामी 4 मार्च को पीएम मोदी वर्चुअली जुड़कर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे.
उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांचों सीटों पर बीजेपी पुरजोर तरीके से तैयारी में जुटी है. मार्च महीने के दूसरे हफ्ते तक आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड में बीजेपी के तमाम बड़े केंद्रीय नेताओं के आने का कार्यक्रम तय हुआ है. जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा शामिल है. जो आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड आ सकते हैं.
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं और साल 2014 से इन पर भाजपा का कब्जा है। अब पार्टी के सामने हैट्रिक लगाने की चुनौती है और इसके लिए वह अपने प्रयासों में कोई कोर कसर छोडऩे के मूड में नहीं है। इसी लिए भाजपा द्वारा लगातार भ्रमण कार्यक्रम से लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति लगातार बनाई जा रही है। इस क्रम में अब पार्टी के तमाम बड़े केंद्रीय नेताओं के दौरे प्रस्तावित हैं।
सबसे पहले 28 फरवरी को जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जिसपर जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी माह आखिर में गढ़वाल और कुमाऊं का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड दौरे के दौरान सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे।
जेपी नड्डा के प्रस्तावित दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चेतावनी दे डाली है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है, जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड आए, तब परेड ग्राउंड नही दिया गया , डीएम ने कहा की स्मार्ट सिटी के चलते परेड ग्राउंड देने की मनाही है। चॉपर उतारने की अनुमति नहीं दी गई जिसके बाद डीजीपी के यहां घेराव करना पड़ा।
उन्होंने कहा की अब जेपी नड्डा के कार्यक्रम का हम इंतजार कर रहे हैं। अगर उनके कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड दिया गया तो कांग्रेस बढ़ चढ़ कर इसका विरोध करेगी और पब्लिक को दिखाएगी की किस तरीके से बीजेपी दूसरे दलों का अपमान करती है। अपने नेता के लिए नियम अलग और दूसरे नेताओं के लिए नियम अलग रहते हैं।
जेपी नड्डा के उत्तराखंड के दौरे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस से वर्तमान विधायक प्रीतम सिंह का कहना है सत्ता में बैठे हुए लोग सत्ता का दुरुपयोग लगातार करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा मैंने अपने राजनीतिक जीवन ने पहली बार देखा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आ रहे थे तो उस वक्त जिस तरीके से परेड ग्राउंड के आवंटन की बात हो या हेलीकॉप्टर उतारने की हर चीज में अड़चन पैदा की गई। अब जेपी नड्डा आ रहे हैं तो सत्ता में बैठे लोग जो चाहे कर सकते हैं क्योंकि उनके लिए कोई कानून और नियम नहीं है।