
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों द्वारा 286 मरीजो का किया गया स्वास्थ्य परिक्षण।
———————————————–
देहरादून— आज दिनाँक 18 सितंबर 2025 को
फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट , ग्राफिक एरा अस्पताल और किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के साथ संयुक्त तत्वावधान में चाँचक ग्रीन व्यू एन्क्लेव देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ फ्रांसिस ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चैयरमेन सोनू फ्रांसिस औऱ किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद , संगठन के राष्ट्रीय महासचिव यूनिस खान ने किया।
शिविर में जनरल फिजिसियन , नेत्र रोग डॉक्टर, स्त्री रोग डॉक्टर , नाक कान गला रोग डॉक्टर, दाँत रोग डॉक्टर आदि डॉक्टरों ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रहा।

शिविर में डॉक्टरों के द्वारा 286 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
शिविर में मरीजो का ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच निशुल्क की गई और मरीजो को निशुल्क दवाई वितरित की गई।
शिविर में कुछ मरीजो को आँखों के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने लिखा और उन्हें ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। लगभग 60 मरीजो को नजर के चश्मे वितरित किए गए।

शिविर में फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट के द्वारा गम्भीर , विकलांग और जरूरतमंद मरीजों को नज़र के चश्मे, बैसाखी , आदि निशुल्क वितरण की गई।
शिविर में फ्रांसिस ग्रुप सेवार्थ ट्रस्ट की तरफ से मुख्य संरक्षक सोनू फ्रांसिस , सचिव शालिनी इरासमस , कैम्प कॉर्डिनेटर नीरू चौधरी , शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल से वैभव नेत्र रोग विशेषज्ञ , नितिन दाँत रोग विशेषज्ञ , कार्तिक नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अज़हर जनरल फिजीशियन , दीपा स्त्री रोग विशेषज्ञ , नर्सिंग स्टाफ आरती , अभिषेक ,बॉबी , फार्मेसिस्ट शिव कुमार, मार्केटिंग मैनेजर वासु वर्मा और किसान मजदूर महासंग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबीन अहमद , संगठन के राष्ट्रीय महासचिव यूनिस खान , रहमान खान , नौशाद चौधरी , समीर मंसूरी , जुनैद सिद्दीकी , नौशाद खान, साबिर मलिक , अंजार अहमद आदि उपस्थित रहे।



