Jagannath Rath Yatra 2024: इस साल भगवान जगन्नाथ की रथा यात्रा 7 जुलाई यानी आज से शुरू हो चुकी है. हर साल यह रथ यात्रा आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है. उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर है और यह चार धामों में से एक माना जाता है. पुरी के जगन्नाथ मंदिर से जो रथ यात्रा निकलती है वो 10 दिनों तक चलती है और आषाढ़ शुक्ल पक्ष के 11वें दिन जब भगवान जगन्नाथ की वापसी होती है तब यात्रा का समापन होता है.
मसूरी – मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोशिएशन और मधुबन आश्रम ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर से लेकर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी चौक तक बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा के दौरान लंढौर, कुलड़ी बाज़ार, मॉल रोड में कई जगह भक्तगणों ने भगवान जगन्नाथ जी का माल्यार्पण एवं फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया वही भजन कीर्तन कर यात्रा को भक्तिमय बना दिया। दोपहर में जब यात्रा शुरू हुई तो इंद्रदेव भी प्रसन्न हुए और मॉनसून के मेघ भी जमकर बरसे और भगवान का स्वागत किया इस दौरान भक्तगणों का भगवान के प्रति आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
मधुबन आश्रम के स्वामी परमानंद – ने कहा कि यह मसूरी में तीसरी रथयात्रा है जिसमे सभी भक्तगण भक्ति भाव से भगवान का स्मरण कर रहे है। कहा कि स्कंद पुराण के अनुसार भारत वर्ष में चारधाम विराजमान हैं जिनमे से एक पूरब के जगन्नाथ पुरी में विराजते है, केवल भगवान ही ऐसे विग्रह है जो की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बहार आते है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के सारे त्योहारों से आपसी भाईचारे का संदेश मिलता है।
इस मौके पर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, शिव अरोड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, संदीप अग्रवाल, जोगिंदर कुकरेजा, मनोज अग्रवाल, वैभव तायल, अनुज तायल, अमित सिंघल, अनिल गोयल, अमित भट्ट, राजेश शर्मा, अनिता सक्सैना, परमिला पंवार, माधुरी टम्टा, रेनू अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।