मसूरी – कार्ट मकंजी हाथी पांव रोड पर एक जीप खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी – ने बताया कि शाम लगभग 6:45 बजे दूरभाष 112 के माध्यम से कोतवाली में सूचना मिली कि कार्ट मकंजी हाथी पांव रोड पर एक वाहन संख्या UK08AY0704 जो की गज्जी बैंड से आगे 10 मीटर नीचे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है के तत्पश्चात वह अपने आपदा उपकरण व मयफोर्स सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिसमें दो लोग सवार थे जिन्हें सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है जिसमें सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, वह दोनों व्यक्तियों की पहचान रजत पुत्र पीवी गुप्ता निवासी ज्वालापुर, विकास ठाकुर पुत्र धमन्ता ठाकुर निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार के रूप में हुई है।