
मसूरी – नगर पालिका द्वारा झड़ीपानी में बनाई गई गौशाला के निर्माण में लाखों रुपए के वित्तीय घोटाले के गम्भीर आरोप राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने शहरी विकास निदेशालय को भेजे गए पत्र में पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी पर लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि झड़ीपानी में नगर पालिका द्वारा फर्जी गौशाला के नाम पर निर्माण किए गए समूचे भवन को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जाने पर एमडीडीए द्वारा 30 जून 2023 को सील किया गया था। कहा कि जिस भवन को सील किया गया था उसकी सील तोड़ कर अपने चहेतों को आवंटित कर वहां पर कई लोग रह रहे है। भंडारी ने नगर पालिका के कुछ अधिकारियो पर मिलीभगत कर पूर्व निर्मित एक अवैध दो मंजिला भवन पर 75 लाख खर्च कर घोटाले का आरोप भी लगाया, कहा कि जिस भवन में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है न ही वह गौशाला का स्वरूप है और न ही वहां पर एक भी गाय रखी गई है।
उन्होंने उक्त पूरे प्रकरण की जांच शहरी विकास निदेशालय के निदेशक से कराने व उक्त पूरे प्रकरण में ईओ राजेश नैथनी की संलीप्ता को देखते हुए जांच के दौरान उन्हें पदमुक्त करने की मांग की है।
वही पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी के अनुसार गौशाला का निर्माण 75 लाख में किया गया है कहा कि गौशाला के ऊपर 20 फ्लैट बनाए जाने थे लेकीन 10 फ्लैट ही बनाए गए जिनके टैंडर किए गए थे जिन्हे बोर्ड बैठक में प्रस्ताव के बाद 7 फ्लैट आवंटित किए गए है जबकी एमडीडीए द्वारा अभी भी 3 फ्लैट सील किए गए है जो की अभी भी बंद पड़े हुए है