मसूरी- शुक्रवार रात से हो रही भारी मूसलाधार बारिश से कोतवाली मसूरी के प्रांगण का पुश्ता गिरने से 7-8 साइकिल रिक्शा व कोतवाली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें मलवे में दब गई । वही पुश्ते के नीचे बनी भगवान बद्रीविशाल की कलाकृति भी बुरी तरीके से खंडित हो गई
प्रभारी निरिशक अरविंद चौधरी ने बताया की मध्य रात्रि लगभग 1.45 बजे कोतवाली प्रांगण में पुश्ता गिरने की आवाज सुनाई दी और वह मौके पर पहुंचे कहा की कोतवाली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें व सड़क के नीचे खड़े साइकिल रिक्शे मलवे में दब गए । पुलिस ने एहतियात के तोर पर उक्त स्थल के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से रिक्शा चालकों को रिक्शा खड़े न करने की हिदायत दी है .