पवित्र सावन माह में एक अलग सा भक्तिमय माहौल देखने को मिलता है, श्रावण मास में इन दिनों विशेषकर लोग खाने-पीने से लेकर कई चीजों का परहेज भी कर रखते हैं, और शिव भगवान की पूजा आराधना में लीन रहते हैं। जिसमें आपको चारों ओर जय भोले, हर हर महादेव, जय शिव शंकर, जैसे अनेकों जयकारे लगाते भक्त सुनने और देखने को मिलते होंगे।
वहीं आज(रविवार )पहाड़ों की रानी मसूरी में श्री सनातन धर्म मंदिर में स्थानीय व्यापारियों और लोगों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कड़ी और चावल के रूप में भोले नाथ जी को भोग लगाने के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।