
मसूरी। मसूरी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार सुबह मसूरी की सबसे व्यस्त मानी जाने वाली माल रोड पर स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई, क्योंकि ये दुकान बाजार के ठीक बीचोंबीच स्थित है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि तब तक आग काफी फैल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को काबू में लेने का प्रयास किया, ताकि आग अन्य दुकानों तक न फैले।
फिलहाल राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। लेकिन लाखों रुपये के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।