देहरादून में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक की। यमुना कॉलोनी के अपने आवास में बैठक के दौरान रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्तूबर-नवंबर के बीच होगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए समयबद्ध तैयारी करने के निर्देश दिए। खेल मंत्री ने गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज, लोहाघाट की तैयारियों और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऐक्ट बनाने के संदर्भ में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐक्ट का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में रखा जाए। उसके बाद इससे संबंधित विधेयक विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऐक्ट लागू होने के बाद प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने में काफी आसानी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के समय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जाएगा।
Related Articles
जनपद चमोली के श्री बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ ट्रैक पर फंसे 04 विदेशी पर्यटकों का SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू:
October 9, 2024
चमोली जनपद की माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के दौरान 02 विदेशी ट्रेकर्स फंसे, एसडीआरएफ टीम सर्चिंग हेतु एडवांस बेस कैंप पहुंची:
October 5, 2024