पहाड़ों की रानी मसूरी में भी आ जाएगी एक दिन जोशीमठ जैसी आपदा? पर्यटक स्थल मसूरी में जिस प्रकार से लगातार अवैध निर्माण किया जा रहे हैं। ऐसा इसलिए प्रतीत हो रहा है क्योंकि जोशीमठ में आपदा आने के कारण भी मानकों को ताक पर रखकर लगातार हो रहे निर्माणकार्यों को ही बताया गया था। एक तरफ जहां लगातार बाहरी व्यक्ती नियमों को दरकिनार रख धड़ल्ले से निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब कुछ स्थानीय पूंजीपति और भू माफिया किस्म के लोग भी बिना किसी खौफ के धड़ल्ले से रात के अंधेरे में अवैध रूप से खनन का कार्य कर रहे हैं। जिससे मसूरी का वास्तविक स्वरूप और भविष्य बेहद चिंताजनक प्रतीत होता दिख रहा है।
एक और जहां NGT की तरफ से मसूरी के लिए जारी की गई एडवाइजरी को लेकर वैज्ञानिक भी अपनी सहमति जता रहे हैं। भूवैज्ञानिक सुशील कुमार की मानें तो मसूरी में मानकों को ताक पर रख तेजी से हो रहे निर्माण कार्य और निर्माण कार्य के लिए पहाड़ों के स्लोप की कटिंग पहाड़ों की मजबूती को कमजोर करती है। इसके साथ ही पहाड़ों पर नदी और सड़क के किनारे बनने वाले मकान और इमारतों के लिए भी बड़ा खतरा बना हुआ है।