उत्तराखंडमसूरी

पहाड़ों की रानी मसूरी में 12वें रन फॉर नेशन का आयोजन, लगभग 400 बच्चों ने लिया प्रतिभाग:

रोटरी क्लब मसूरी और मसूरी खेल एवं संस्कृतिक संस्था ने 12 वीं रन फॉर नेशन् का आयोजन किया :


रोटरी क्लब मसूरी और मसूरी खेल एवं संस्कृतिक संस्था ने 12 वीं रन फॉर नेशन् का आयोजन किया

रन फॉर नेशन मैं क्रॉस कंट्री और कई अलग-अलग कैटेगरी में रेस प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कुछ दिन पूर्व से ही प्रतिवर्ष कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें रन फॉर नेशन भी बहुत अहम भूमिका रखती है,प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मसूरी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन और रोटरी क्लब मसूरी के द्वारा केलॉग मेमोरियल चर्च लाल टिब्बा मसूरी में इसका आयोजन किया गया, जिसमें 18 विद्यालयों के 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया,

इस मौके पर आईटीबीपी के सेवानिवृत्त आईजी और रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एमएससीए और रोटरी क्लब के माध्यम से यहां पर 12 th रन फॉर् नेशन का आयोजन किया गया है जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों के विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य यह है कि हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों माध्यमों के बच्चे एक दूसरे से परिचित हो सके और एक स्तर पर सभी विद्यालयों के बच्चे अलग-अलग कैटेगरी में दौड़े और अपने स्तर का मूल्यांकन कर उसमें सुधार करें ,उन्होंने बताया कि अंडर 10 बॉयज एंड गर्ल्स, अंडर 14 बॉयज एंड गर्ल्स , अंडर 16 बॉयज एंड गर्ल्स, अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स और ओपन मेन एंड वूमेंस रेस का आयोजन किया गया है, जिसमें क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन किया गया है.

इस दौरान पीटीआई सेमुअल चंद्रा ने बताया कि रन फॉर नेशन 12th का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है और इसका उद्देश्य यह होता है कि जिस प्रकार से आजकल के बच्चे मोबाइलों में घुसकर अपनी आंखों और अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं उन्हें वहां से निकालकर खेलों के प्रति जागरूकता और प्रेम भावना पैदा करने का उद्देश्य होता है ताकि आने वाले भविष्य में बच्चे अपने शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहे और अपना और अपने देश का भविष्य उज्जवल करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button