शिफन कोर्ट ध्वस्तीकरण की चौथी बरसी एवं प्रभावितों को आवास देने की मांग को लेकर आज मजदूरों ने शहीद स्थल पर शोक दिवस मनाया और एक दिनी उपवास रखा गया। तथा 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की। साथ ही 2 सितम्बर को मुख्यमंत्री से घोषणा पूरी करने की मांग को लेकर मिलने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने शहीद पर घोषणा की थी एवं आई डी एच में शिफन कोट विस्तपितो के लिए आवास बनाने हेतु शिलान्यास किया गया था। मगर आजतक आवास निर्माण के नाम पर एक ईट तक नहीं लगी।
आज शहीद स्थल पर मजदूरों ने उपजिलाधिकारी दीपक सैनी और ई वो द्वारा गत 25 जुलाई को किए गए झूठे वादे की निंदा भी की गई।
उपवास स्थल पर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, संयोजक प्रदीप भंडारी, मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान, विरेन्द्र डुंगरियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, आर पी बडोनी, जय प्रकाश राणा, कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, दिनेश उनियाल, असलम खान, बिल्लू वाल्मीकि, राम कृष्ण राही, श्रीमति गोदमबरी देवी, गीता देवी, ममता देवी, मीरा टम्टा।