Blog

पंडित दीनदयाल पार्क का हुआ बुरा हाल, व्यापार संघ ने दिया एमडीए को ज्ञापन:

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 1 वर्ष पूर्व ही किया था पार्क का भव्य उद्घाटन:

मसूरी – व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क की दुर्दशा, प्रकाश व्यवस्था एवं रख रखाव संबंधी समस्याओं एवं लंढौर बाजार में अनेक नजूल भूमि समस्याओं के बारे में एमडीडीए के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया।

उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा दीन दयाल उपाध्याय पार्क का निर्माण लंढौर बाजार, मसूरी में किया गया था, परंतु बहुत ही अफसोस के साथ आपको सूचित किया जा रहा है की इस पार्क के अधिकांश झूले टूट चुके हैं और उपयोग में आने लायक नहीं रहे हैं। जिसके कारण बच्चों और युवाओं में मायूसी है, बाजार के व्यापारी चिंतित हैं और हमें इस बात पर हैरानी है की मात्र एक साल के भीतर पार्क की ये दुर्दशा हो गयी है। प्रकाश व्यवस्था भी सुचारू ना होने से महिला और बुजुर्गों का बैठना मुश्किल है।आपसे निवेदन है की जल्द से जल्द दीन दयाल उपाध्याय पार्क का रखरखाव सुचारू रखें जिससे की मसूरी के सभी नागरिकों और पर्यटकों को इसका लाभ मिल सके।

कहा कि लंढौर बाजार में अनेक नजूल भूमि/भवन हैं, जिनका फ्री होल्ड होना अनिवार्य है, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की तरफ से परंतु लंबे समय से मसूरी के नागरिक देहरादून आते जाते रहे हैं परंतु सफलता नहीं मिल पाती है, आपसे निवेदन है की जल्द से जल्द नजूल हेतु एक शिविर लगवाने की कृपया करें जिससे की अधिक से अधिक नजूल भूमि स्वामियों को इसका लाभ मिल सके।

इस मौके पर रवि गोयल, जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, मनोज मित्तल, सतीश रोहिल्ला, राशिद खान, राकेश, डिंपल सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button