
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने जिसकी मांग मसूरी जनता वर्षों से कर रही थी बहुद्देशीय टाउन हॉल को जनता को समर्पित करने की घोषणा की। टाउन हॉल को सांस्कृतिक, सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। साथ ही पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने ये भी स्पष्ट किया कि गर्ग क्लीनिक का निर्माण हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने तथाकथित राजनीति को बर्दाश्त न करने की बात कही और कहा कि जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा उन्होंने विगत पालिका बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि बायोमीथेन प्लांट के निर्माण में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। उन्होंने MNRE की गाइडलाइन और CPCB के निर्देशों के अनुपालन की आवश्यकता पर भी बल दिया।
मीरा सकलानी ने सभी नालों की सफाई और नालों में ऊपर हुए अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नालों पर पानी की लाइनों और अवैध निर्माणों को हटाना अनिवार्य है ताकि जल निकासी सुचारू हो सके।
पूर्व विधायक जोत सिंह गुणसोला ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए गर्व की अनुभूति महसूस करता है हमें आज के दिन स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को नहीं भूलना चाहिए जिनके बलिदान से ही हमें आजादी मिली है उनके बलिदान पर हर भारतीय को गर्व महसूस करना चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि जो आजादी हमें उन शहीदों का स्मरण करना चाहिए मात्र आज के दिन ही उन शहीदों को याद करते हैं जबकि अन्य दिनों में उनको याद किया जाना भी आवश्यक है तभी उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने नगर पालिका मसूरी को स्वच्छता में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रोत्साहन के रूप में पांच पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया। इस आयोजन में सभी नगरवासियों में हर्षौल्लास और देशभक्ति की भावना देखने को मिली।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी राहुल आनंद, अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, अनुज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित गुप्ता, होटल वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आरपी बडोनी, पालिका सभासद जसबीर कौर, गीता कुमाई, पवन थलवाल, सचिन गुहेर , गौरी थपलियाल, अमित भट्, रुचिता गुप्ता सहित भारी संख्या में शहर के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व भारी संख्या स्थानीय निवासीयों के साथ साथ पर्यटक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी ने किया।