देहरादूनमसूरी

मसूरी वन विभाग कार्यालय सभागार में प्रभाग दिवस मना, समस्याओं को सुना व सुझाव लिए।

मसूरी। प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वन प्रभाग सभागार में प्रभाग दिवस मनाया गया जिसमें वन विभाग के कार्यक्षेत्र से संबंधित जन समस्याओं, शिकायतों,वन भूमि संबंधित प्रकरण, सीमांकन, अतिक्रमण, अनापत्ति, मानव वन्यजीव संघर्ष, आदि पर चर्चा व विचार व्यक्त किए गये व समाधान का प्रयास किया गया।

बैठक में मसूरी वन प्रभाग के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया व अपनी समस्याओं को रखा। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वन प्रभाग दिनेश नौडियाल ने कहा कि माह के अंतिम सप्ताह में प्रभाग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी वन प्रभाग में पडने वाले ग्रामीण शामिल हुए व उन्होंने आवेदन किए, उनके द्वारा जो सुझाव दिए गये उसके लिए संबंधित अधिकारी को निस्तारण के लिए दिए गये व समस्याओं का समाधान करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इस समय पहाड़ों में मानव वन्यजतु संघर्ष की समस्या चल रही है, उसमें विभाग की टीमें गांव गांव कार्य कर रही है विशेष कर भालू का आबादी क्षेत्र में आना चिंता का विषय है वहीं गुलदार की समस्या भी है जिस पर विभाग की टीमें गठित कर लोगां वन पंचायतों को साथ लेकर स्वंय सेवकों के साथ कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीण संतुष्ट है वहीं झाडी कटान, स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा के लिए दस साल की कार्य योजना में शामिल किया गया है। वहीं ग्रामीणों के सुझाव को इसमें लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराख्ांड में भालू की समस्या बढी है इसी कड़ी में जौनपुर क्षेत्र में भालू की मूवमेंट मिली है, जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है उन्होंने कहाकि इस बार भालुओं के आने को मौसम व जलवायु परिवर्तन मुख्य कारण माना गया है। इसमें जो भी संभावित कार्य है किए जा रहे है वहीं विभाग शोध कार्य करवा रहा है वहीं लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्हांने कहा कि वन संपदा का अवैध दहन पर उन्होंने कहाकि किनगोड की जड़ों को खोद कर बेचा जा रहा है, यह गैर कानूनी है, अगर यह जंगल व राजस्व क्षेत्र से दोहन करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब ग्रामीणों के लिए पीडी स्वीकृत की जाने लगी है जिसे भारत सरकार ने स्वीकृत कर लिया है जो प्रस्ताव आयेंगे उसकी पुष्टि व निरीक्षण करने के बाद पीडी स्वीकृत की जायेगी। इस मौके पर रेंज अंधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, वन दरोगा अभिषेक सजवाण,जौनपुर भाजपा युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश सजवाण, सते सिंह, रणवीर सिंह, भरत सिंह चौहान, गोविदं सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button