देहरादूनमसूरी

बर्फबारी होने से मसूरी में शीतकालीन पर्यटन को लगे पंख,मालरोड का आनंद लेते पर्यटक, होटल पैक।

मसूरी। पर्यटन नगरी में बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से मसूरी में सीजन जैसी रौनक हो गयी जिससे व्यवसायियों के चेहरे खिल गये। वहीं मसूरी के अधिकांश होटल पैक हो गये। मालरोड सहित आसपास के पर्यटक स्थलों पर खासी भींड नजर आयी। वहीं बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी का आनंद लेने लाल टिब्बा, हाथी पांव, अटल उद्यान, जार्ज एवरेस्ट सहित धनोल्टी, बुरासंखंडा गये।

मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी ने शीतकालीन पर्यटन कां पंख लगा दिए। लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार किया जा रहा था लेकिन अचानक हुई बर्फबारी से जहां पर्यटकों ने मसूरी में बर्फबारी का आनंद लिया वहीं आसपास के पर्यटक स्थलों पर भी खासी भीड़ रही व पर्यटकों ने जमकर बर्फबारी का आनंद लिया व इसे जीवन के अविस्मरणीय यादगार पलों में संजो लिया। बर्फबारी देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जहां व्यवसायियों के चेहरे खिल गये वहीं बर्फ पड़ने के बाद मौसम भी सुहाना हो गया। हालांकि मसूरी में बर्फ पड़ने के बाद हुई बारिश से बर्फ शीघ्र पिघल गयी लेकिन लाल टिब्बा, अटल उद्यान, जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में बर्फ होने से बड़ी संख्या में पर्यटक वहां गये व बर्फबारी का आनंद लिया। वहीं सबसे अधिक भीड़ धनोल्टी बुरांसखडा क्षेत्र में रही। अधिक बर्फबारी होने से वाहन बुरांसखंडा के समीप तक ही जा सके व लोगों को आगे पैदल ही जाना पड़ा। हालांकि लोक निर्माण विभाग जेसीबी लगाकर बर्फ साफ करवा रहा है, लेकिन वाहनों की अधिकता के कारण समय लग रहा है। वहीं पर्यटन नगरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से रौनक लौट आयी है व शीत कालीन पर्यटन को पंख लगे हैं। मालरोड पर दिन भर पर्यटकों की खासी भीड़ लगी रही व पर्यटक चहल कदमी करते रहे व व्यू प्वाइंट से दून घाटी के मनोहारी दृश्यों का आनंद लेते रहे। इसी के साथ ही बाजारों में भी अच्छी रौनकर रही व लोगों ने गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, गलब्स, मफलर, शॉल आदि की जमकर खरीददारी की वहीं कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट, मैगी प्वाइंटो व आमलेट सेंटरों पर भी अच्छी खासी भीड रही। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बर्फबारी होने से वींकएंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से होटल अधिकतर भर गये है करीब अस्सी प्रतिशत बुकिंग है व 26 जनवरी को चेकआउट होगें। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है व स्वयं एसडीएम राहुल आंनद लगातार घूम रहे हैं। वहीं सचिव अजय भार्गव ने कहा कि बर्फबारी के सीजन से पर्यटन को बढावा मिला है लेकिन जो पर्यटक आ रहे है वह जाम से परेशान नजर आये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button