उत्तराखंड फिल्म और संगीत जगत से आई बुरी खबर, कम उम्र में इस अभिनेत्री का कैंसर बीमारी से निधन
सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का लंबी बीमार से निधन हो गया. गीता उनियाल ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वो पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रही थी. उनके निधन की खबर से उत्तराखंड के लोक कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई.
उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि गीता बीते 4 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सफल ऑपरेशन की बात भी बताई थी। उन्होंने लिखा था कि आप सबके प्यार आशीर्वाद दोस्तों की दुआओं से ऑपरेशन कामयाब रहा। गीता तेजी से रिकवर कर रही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से सफल सर्जरी होने के बाद गीता एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गईं। अब उनके निधन की सूचना आई है। गीता नौपटिया घघरी, स्याली रोशनी, तेरी खुद समेत कई उत्तराखंडी गीतों में अभिनय करती नजर आ चुकी हैं।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था। उनके निधन की दुखद खबर से समूचे फिल्म जगत के साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। गीता उनियाल ने अपने बेहतरीन अभिनय से गढ़वाली संगीत जगत के साथ ही गढ़वाली फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उनके अचानक चले जाने से उत्तराखंड के संस्कृति जगत को भारी नुकसान हुआ है।वही आपको बता दे की अब उनके चले जाने के बाद हर उत्तराखंड वासी की आंखें नम है, पहाड़ का हर व्यक्ति उन्हें और उनके अभिनय को अपनी आखिरी सांस तक याद रखेगा ।