देहरादून और बेंगलुरु के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, 15 मार्च से देहरादून और बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है, यह फ्लाइट विस्तारा कंपनी द्वारा शुरू की जाने वाली है।
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को पंख लगने वाले है। जहां राज्य में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज है वहीं अ देहरादून-बेंगलुरु के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जारी है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी विस्तारा देहरादून-बेंगलुरु के बीच बडायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। ये सेवा आगामी 15 मार्च से शुरू हो सकती है।
जानकारी के अनुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में अब विस्तारा कंपनी देहरादून-बेंगलुरु के बीच नियमित फ्लाइट संचालित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में दून एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 15 के लगभग उड़ानें विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर रही हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने और दूसरे राज्यों में छुट्टियां शुरू होने के साथ ही समर शेड्यूल शुरू हो जाता है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या लगभग दोगुनी हो जाती है। अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 15 मार्च से दून-बंगलूरू के बीच नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार विस्तारा की 15 मार्च से शुरू होने वाली नई फ्लाइट हवाई यात्रियों को लेकर दोपहर 2:55 बजे बंगलूरू से दून एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर यह फ्लाइट शाम 3:25 बजे वापस बंगलूरू के लिए उड़ान भरेगी।