इन दिनों नए-नए कलाकार अपनी कला से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता का प्रचार प्रसार कर रहे हैं अपनी बोली भाषा को बढ़ावा देने के लिए आज की युवा पीढ़ी भी पीछे नहीं है यूट्यूब पर भी इन दिनों उत्तराखंड के गाने खूब देखे जा रहे हैं और लोगों का इन्हें भरपूर प्यार भी मिल रहा है ।
देखा जाए तो आजकल हर जगह बस पहाड़ी गानों को ही धूम मची हुई है । और इसका श्रेय जाता है केवल उत्तराखंड के कलाकारों को जिन्होंने आज उत्तराखंड की संस्कृति को देश के कोने कोने तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी । इन्होंने ऐसे गीत बनाए जो आज हर किसी की जुबान पर है । ऐसे ही एक पहाड़ी गीत ने लोगो के दिलों में खास जगह बना ली है ।
वो गाना है माया मालती । माया मालती गाना आजकल लोगों की जुबान पर चढ़ गया है और दर्शकों का इस गाने को बहुत प्यार भी मिल रहा है मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र में फिल्माए माया मालती गाने में मुख्य किरदार की भूमिका में मसूरी के युवा देवेंद्र उनियाल और दीक्षा रावत की अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी यह गाना तेजी से अपना स्थान बना रहा है.
स्वर संगम स्टूडियो प्रोडक्शन द्वारा गढ़वाली गीत एलबम “माया मालती” यूट्यूब पर लॉन्च की गई एलबम के निर्देशक पूरण सिंह रावत के निर्देशन में बनी “ऐजा मेरी माया मालती के गीतकार सुनील टम्टा और संगीतकार विक्की जुयाल हैं और कैमरा एडिटिंग हेमराज पंवार द्वारा की गई है गीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले देवेंद्र उनियाल ने बताया कि यह उनका पहला अनुभव है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे काफी पसंद करेंगे वही उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र रावत ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी जिस तरीके से अपनी संस्कृति और कला को देश-विदेश में पहुंचा रही है उससे ऐसा लगता है कि उत्तराखंड के गीतों का स्वर्णिम अध्याय शरू हो गया है ।