यहां-तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मां बच्ची की मौत पति घायल…
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन सड़क हादसों में कोई न कोई जान गंवा रहा है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग क्षेत्र का है। जहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर सड़क हादसा हुआ है. सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण स्कूटी में सवार महिला और उसकी कुछ माह की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्कूटी चला रहा महिला का पति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल स्कूटी से अपनी पत्नी और कुछ माह की बच्ची के साथ श्रीनगर जा रहे थे. इस दौरान सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने स्कूटी को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण स्कूटी हाईवे पर पलट गई. दुर्घटनास्थल पर ही बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. स्कूटी चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची.
वही बता दे की हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोग रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े. लेकिन टंपर ने स्कूटी को इतनी जोर से टक्कर मारी थी कि स्कूटी सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए. जब तक लोग हादसे के शिकार लोगों को उठाते तब तक महिला और उसकी बच्ची ने दम तोड़ दिया था. स्कूटी चला रहे शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर जब स्कूटी सवार लोगों के घर तक पहुंची तो वहां मातम छा गया.