मसूरी – भारी बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के समीप पुश्ता धसने से 20 जुलाई से अगले एक सप्ताह तक देहरादून से मसूरी आने वाले व मसूरी से देहरादून जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग द्वारा दिये गए है ।
लो•नि•वि के सहायक अभियंता के के उनियाल ने बताया कि उक्त मार्ग पर हाट बैठने से लैंडस्लाइड हो रही है जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। बताया की गलोगी पावर हाउस जाने वाली सड़क धसने से मुख्य सड़क का पुश्ता भी क्षतिग्रस्त हो चुका है ।उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत अगले एक सप्ताह के लिए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है जिसके तहत देहरादून से मसूरी आने वाले भारी वाहन सप्लाई से लंबीधार किमाड़ी मार्ग (एल•के•डी) से कार्ट मकंजी रोड से होते हुए गज्ज़ी बैंड तक आएंगे।
उन्होंने बताया की परिवहन निगम की बसे, दूध सप्लाई के वाहन, माल वाहक व भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। कहा की यदि मौसम साफ रहा तो मुख्य मार्ग को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू रूप से खोलने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है, इस दौरान देहरादून से मसूरी आने के लिए लगभग 6 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी ।