दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली में आयोजित व्हीलचेयर आईपीएल में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने रविवार को मुंबई को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
दिल्ली के द्वारका ग्लोबल स्कूल में व्हीलचेयर आईपीएल खेला जा रहा था। जिसमें उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम भी प्रतिभाग कर रही थी। यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय रमोला ने बताया कि आईपीएल में उत्तराखंड की टीम ने सबसे पहले दिल्ली की टीम को हराया। दूसरे मैच में टीम ने राजस्थान को हराया। शनिवार को सेमीफाइनल में उत्तराखंड की टीम का हैदराबाद के साथ मुकाबला हुआ। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। रविवार को मुंबई से फाइनल जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शर्मा, महामंत्री उपेंद्र परमार, टीम के कोच विपिन लांबा ने टीम को शुभकामनाएं दीं।
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके सम्मान में आयोजित एक होटल के सभागार में पूरी टीम को सम्मानित किया, एवं राज्यपाल को एक पत्र लिखकर टीम के लिए उचित संसाधनों और उत्तम क्वालिटी की व्हीलचेयर होने की मांग करी।