जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी सोनिका ने संज्ञान लिया है, शहर का जयजा लेते डीएम आपदा कंट्रोल रूम,पहुँची इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे,डीएम ने जिले की तहसीलों एवं स्थापित कंट्रोल रूमो से क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के चलते अध्यतन सूचना की जानकारी ली, व संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के जरूरी निर्देश दिये ।डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारी वर्षा एवं संभावित आपदाओं की दृष्टिगत अलर्ट रहे तथा जलभराव की स्थिति आदि में त्वरित गति से राहत बचाव कार्य करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया की वर्षा के दौरान अलर्ट रहें तथा नदी, नालों के किनारे क़ोई विचरण न करें इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने जिले की सभी तहसीलों के सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से जानकारी हांसिल की