उत्तराखंड में मानसून सीजन में आफत की बारिश लगातार जारी है. बुधवार की रात को उत्तराखंड में बारिश ने भारी कहर बरपाया है. प्रदेश के अलग- अलग जगहों से नौ लोगों की मरने और कई लोगों की लापता होने की सूचना है. बुधवार रात को हुई तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले लिया था. स्थिति सामान्य होने के बाद वे आज देहरादून सचिवालय स्थित प्रदेश स्तरीय आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और वहां उन्होंने आपदा प्रबंधन के कार्यों का जायजा लिया. साथ ही सीएम ने वर्चुअली जिला स्तरीय अधिकारियों से भी बातचीत की. इसके बाद सीएम ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हो साथ ही मौसम के अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।
बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री