जिसमें लगातार चंद्र मोहन चौहान के द्वारा ग्राम जाखड़ी मे हो रहे जल संकट को लेकर अधिकारियों से सवाल पूछे गए। उन्होंने बताए कैसे ग्रामीण महिलाएं कैसे गाड़ गदेरों से पानी भरकर अपना जीवन यापन कर रही है। और इस भयंकर बरसात में जिस प्रकार से नदी नाले उफान पर हैं, ग्रामीणों के जीवन को भी संकट उत्पन्न हो सकता है। जिसपर विभाग के आला-अधिकारियों ने जनता को आशाश्वत किया कि पहले तो आज शाम, नहीं तो कल सुबह से सुचारु रूप से पानी आ जाएगा यह आश्वासन विभाग ने लिखित रूप से दिया, साथ ही साथ विभाग ने लिखित रूप से आश्ववस्त किया कि विकल्प के रूप में एक और पम्प विभाग रखेगा, जिससे कि एक पम्प जल जाने या खराब होने की स्थिति में दूसरा कार्य करेगा।