उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आमरण अनशन स्थगित कर दिया है। पिछले 13 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल को संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल को समाप्त कराया. भूख हड़ताल के बीच राम कंडवाल और उनके साथियों की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद डाक्टरों ने उनसे भोजन ग्रहण करने की अपील की थी। वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने धरना स्थल पहुंचकर बेरोजगार युवाओं से मुलाकात की साथ ही राज्य सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। बता दें कि बेरोजगार युवा पुलिस कांस्टेबल और वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाने के साथ ही विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है।