उत्तराखंडऋषिकेश

12 जुलाई ऋषिकेश फायरिंग मामले में तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार:

कोतवाली ऋषिकेश

दिनांक 12/07/25 को वादी श्री वैभव रावत पुत्र श्री दिनेश रावत, निवासी शिव विहार कालोनी गुमानीवाला, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ने थाना ऋषिकेश पर आकर तहरीर दी कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लब कांबोज व अन्य व्यक्तियों द्वारा बैराज रोड ऋषिकेश में वाहन संख्या HR-29 AP 6019 120 में आकर बादी तथा उसके साथियों पर अचानक फायर करके जानलेवा हमला किया गया और मौके से भाग गये तहरीर के आधार पर तत्काल धाना ऋषिकेश पर मु0अ0स0 348 /2025 धारा 109(1) वीएनएस बनाम हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष आदि पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस एवं एसओजी टीमें गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया, निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों का अवलोकन करते हुये ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों हिमाशु उर्फ प्रशान्त, दीक्षित कुमार एवं विशाल कश्यप उर्फ सूटर के 03 अदद देशी तंमचे (दो -315 बोर व 01-12 बोर) व तीन जिन्दा कारतूस (02-315 बोर व 01-12 बोर) के साथ दिनांक 17.07.2025 को खाण्डगांव पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर दविशे दी जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त हर्ष चौधरी का वादी वैभव रावत से पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था तथा अभियुक्त हर्ष चौधरी द्वारा ही वादी व उसके साथियों को डराने के लिये अभियुक्तों को ऋषिकेश बुलाया गया था, अन्य दोनों आरोपियों हर्ष चौधरी व लव कंबोज की तलाश की जा रही है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार पुत्र श्री मुकेश कुमार निवासी ननहेडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष ।

2-दीक्षित कुमार पुत्र श्री जसबीर सिह निवासी ननहेडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र – 19 वर्ष।

3-विशाल कश्यप उर्फ सुटर पुत्र श्री जसपाल सिह निवासी ग्राम तांशीपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी विवरण

(1)- एक अवैध देशी तंमचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार से बरामद)।

(2)-एक अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त दीक्षित कुमार से बरामद)

(3)- एक अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त विशाल कश्यप उर्फ सुटर से बरामद)

(4)- वाहन संख्या HR-29 AP 6019 120 (घटनास्थल से बरामद)

गिरफ्तार अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास

उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

01-30नि0 श्री योगेश चन्द खुमरियाल

02-30नि0 श्री निखिलेश बिष्ट

03-ASI श्री राजकुमार

04-30नि0 श्री विनय शर्मा

05-हे0का0 342 अमित राणा

06-कानि0 913 मनमोद राणा

07-कानि० नवनीत सिह (एसओजी)

08-कानि0 शीशपाल (एसओजी)

09-कानि० मनोज कुमार (एसओजी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button