
देहरादून। उत्तराखंड में अब नर्सिंग की कमान अंकित भट्ट के हाथों में आ गई है। राजधानी में आयोजित नर्सिंग महासंघ के एक कार्यक्रम में उन्हें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। अंकित भट्ट ने इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का वादा किया है।
देहरादून के होटल भागीरथी पैलेस में हुए इस कार्यक्रम में राज्य भर से बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद थे। सभी ने मिलकर पूर्व में हुई पारदर्शी भर्तियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण विजल्वाण का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वर्तमान में संगठन का नेतृत्व कर रही मीनाक्षी ममगाईं को उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसमें अंकित भट्ट को अध्यक्ष, अनिल रमोला को सचिव, मेधा मधवाल को उपाध्यक्ष और सुनील दत्त को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
पूर्व अध्यक्ष ने नई टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे नर्सिंग समुदाय के हितों की पूरी तरह रक्षा करेंगे। अंकित भट्ट ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए पूरी लगन और कर्मठता से काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अधिकारी विकास पुंडीर ने किया। इस दौरान महिपाल कृषाली, विकास चौहान, हरिप्रसाद जोशी, राहुल सक्सेना, शिरा बधानी, हिमानी गड़िया, कविता रावत, मोनिका शर्मा और सूरज चौहान सहित कई प्रमुख नर्सिंग अधिकारी भी मौजूद रहे।