उत्तराखंडदेहरादून

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने किया क्षतिग्रस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दीपावली से पूर्व बढ़ी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में सभी मुख्य मार्गों को गद्दमुक्त करने के निर्देशों के बाद लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आपदा के क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिवाली से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनूप पालन करते हुए सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडे के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने रविवार को सुबह 6:00 बजे से सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में देहरादून के शहरी क्षेत्र में देहरादून-मसूरी रोड, कैनाल रोड, सहस्त्रधारा रोड, मालदेवता रोड, जोगीवाला रोड, रिंग रोड, हरिद्वार बाईपास मार्ग, दून यूनिवर्सिटी रोड, जी०एमएस० रोड, ई०सी० रोड, इत्यादि में लगभग सवा सौ किमी० लम्बाई मे मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सचिव, लोक निर्माण विभाग के द्वारा देहरादून के सभी अधिशासी अभियन्ताओं को देहरादून के समस्त शहरी क्षेत्र मे मार्गो को दीपावली से पूर्व गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिये गये। देहरादून के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए क्षतिग्रस्त मार्गो को पूर्वावस्था में लाने एवं कुछ मोटर मार्गों पर हो रही पानी की लींकेज को ठीक कराते हुऐ तथा मार्ग की पटरी साईड में मलवा हटाने के निर्देश दिये गये। शहरी क्षेत्र के समस्त मोटर मार्गों पर रंग रोगन का कार्य भी दीपावली से पूर्व कराने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग अपर सचिव विनीत सिंह, प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा, मुख्य अभियंता रणजीत सिंह, अधीक्षण अभियंता ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button