
मसूरी, 18 अक्तूबर 2025 — रोटरी क्लब मसूरी ने अपने “प्रोजेक्ट 500 – दिवाली स्वीट बॉक्स वितरण” के अंतर्गत आज आईटीबीपी, मसूरी के वीर जवानों को मिठाई के डिब्बे भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का आयोजन आईटीबीपी परिसर में किया गया, जिसमें डीआईजी (एडमिन) निशित चंद्रव, कमांडेंट (एडमिन) अविनाश सिंह एवं इंस्पेक्टर (जीडी) जसवंत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब मसूरी की ओर से प्रेसिडेंट रोटेरियन दीपक अग्रवाल, डायरेक्टर रोटेरियन रजत अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन मनोरंजन त्रिपाठी, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन शैलेन्द्र करनवाल, रोटेरियन शिवम, रोटेरियन मयूर गर्ग एवं सेक्रेटरी रोटेरियन योगिता गोयल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुल 504 मिठाई के डिब्बे आईटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानों को भेंट किए गए।
रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि,
हम आईटीबीपी के उन अदम्य साहस और सेवा भाव को नमन करते हैं, जिनके प्रयासों से देश सुरक्षित है। हम आभारी हैं कि आईटीबीपी सदैव मसूरी के साथ खड़ी रहती है और हर कठिन परिस्थिति में स्थानीय नागरिकों की सहायता करती है।”
कार्यक्रम का समापन दीपावली की शुभकामनाओं के साथ हुआ।



