
देहरादून ,
इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह पहला अवसर होगा जब देश के प्रधानमंत्री इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर राज्यवासियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को देखते हुए सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस के.एस. नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, और एसएसपी अजय सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने एफआरआई (Forest Research Institute) पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम की तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा, पार्किंग, आवागमन, मंच निर्माण और अतिथि सत्कार जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने जिलाधिकारी एवं सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव किसी से छिपा नहीं है। राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति उनका दृष्टिकोण सदैव सकारात्मक और प्रेरणादायी रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति निश्चित रूप से राज्यवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात होगी।



