
मसूरी, 6 नवंबर — देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी धार के निकट आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मसूरी में पेंट-पुताई का काम करने जा रहे थे।
हादसे की सूचना सुबह 10:35 बजे 112 सेवा के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई।
चौकी कोल्हुखेत और थाना मसूरी से पुलिस बल तत्काल आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचा। घटनास्थल गलोगी धार के पास है, जहां हाल ही में पुश्ते का निर्माण हुआ था।
– मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना (UK07AB7926) करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
– पीछे बैठे फैजान अहमद (14) खाई में गिरते समय पहाड़ी पर फंसे पाए गए। उन्हें आमजनों की मदद से सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
– बाइक चला रहे असवाक अहमद (40) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें फायर सर्विस मसूरी और एसडीआरएफ देहरादून की टीमों ने खाई से निकाला।
मृतक और घायल दोनों पिता-पुत्र हैं, निवासी रायपुर अधोईवाला, जैन प्लॉट, देहरादून के हैं।
परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी मार्गों पर सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत को रेखांकित करता है।



