
8 नवम्बर 2025 | संपादक – मोहन कैंतुरा| मसूरी
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसने पूरे शहर को उत्सव के रंग में रंग दिया। सर्वे ग्राउंड से शुरू होकर लंढौर, कुलड़ी माल रोड होते हुए गांधी चौक तक पहुंची इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं, सांस्कृतिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों — ढोल दमाऊ — की थाप पर स्थानीय निवासी और पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी सहित सभासद भी थिरकते नजर आए। रैली में शामिल झांकियों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता, राज्य आंदोलन की विरासत और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे देखकर पर्यटक भी मंत्रमुग्ध हो उठे।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने इस अवसर पर कहा,
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और शहीदों के बलिदान से हमें यह राज्य प्राप्त हुआ है। बीते 25 वर्षों में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन आगे की राह में चुनौतियां भी हैं जिन्हें हम सब मिलकर पार करेंगे।
रैली में नगर के सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, पर्यटक और आम नागरिकों की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि उत्तराखंड की आत्मा आज भी जनसंघर्ष, संस्कृति और सामूहिक चेतना से जुड़ी हुई है।



