देहरादूनमसूरी

मसूरी में अवैध मलबा डंपिंग पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई, चार पिकअप वाहन सीज:

मसूरी। शहर और आसपास के वन क्षेत्रों में निर्माण कार्यों का मलबा अवैध रूप से डाले जाने की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार देर रात वन विभाग की टीम ने जंगल क्षेत्र में मलबा डालते हुए चार पिकअप वाहनों को रंगे हाथों पकड़कर तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया।
वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी के निर्देशानुसार गठित संयुक्त टीम ने मध्य रात्रि में लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप पुरूकुल मसूरी रोपवे के निर्माणाधीन टर्मिनल क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान चार पिकअप वाहन जंगल क्षेत्र में मलबा डंप करते हुए पाए गए, जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से मसूरी के विभिन्न इलाकों में अवैध डंपिंग की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके मद्देनज़र वन विभाग द्वारा रात्रिकालीन निगरानी तेज की गई थी। इसी क्रम में पिकअप वाहन संख्या UK07CD4550, UK08CA6375, UK07CA9458 और UK07CB2520 को मौके पर मलबा फेंकते हुए पकड़ा गया।
इस कार्रवाई में उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने किया। टीम में वन दरोगा अभिषेक सजवाण, वन बीट अधिकारी राहुल, हरेंद्र सिंह, दलवीर सिंह सजवान, वाहन चालक मुलायम पयाल तथा दैनिक श्रमिक प्रदीप गैरोला, दिनेश नेगी और नरेंद्र कुमार शामिल रहे।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन क्षेत्रों में अवैध मलबा डंपिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button