देहरादूनमसूरी

राजस एअरो स्पोर्ट्स के खिलाफ जार्ज एवरेस्ट संघर्ष समिति का प्रदर्शन, गांधी चौक पर पुतला दहन:

मसूरी। जार्ज एवरेस्ट संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरुवार को राजस एअरो स्पोर्ट्स कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक से गांधी चौक तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और गांधी चौक पर कंपनी का पुतला दहन किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र को लेकर हाईकोर्ट द्वारा जनहित में दिए गए आदेशों का प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका द्वारा प्रभावी ढंग से पालन नहीं कराया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जार्ज एवरेस्ट में टिकट बिक्री जारी है, जो खुले तौर पर अदालत के आदेशों का उल्लंघन है।
युवा नेता सुशांत बोहरा ने कहा कि जिन कार्यों को प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था, उसके लिए अब मसूरी के नागरिकों और युवाओं को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कराया गया तो संघर्ष समिति दोबारा इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाएगी और वन विभाग, नगर पालिका, प्रशासन व पुलिस को भी पार्टी बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रियों का भी घेराव किया जाएगा।
नगर पालिका के सभासद विशाल खरोला, प्रकाश राणा, मोहम्मद सोएब और जगपाल गुसांई ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि राजस एअरो स्पोर्ट्स कंपनी ने अदालत के आदेशों का सम्मान नहीं किया तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में पुनः हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा और मुख्यमंत्री आवास के घेराव तक का कदम उठाया जाएगा।
प्रदर्शन में असलम खान, देवी गोदियाल, भगत सिंह, अभय शर्मा जगपाल गुसाई सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और समिति के सदस्य मौजूद रहे। संघर्ष समिति ने प्रशासन से मांग की कि हाईकोर्ट के आदेशों का तत्काल पालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button