
मसूरी:
पर्यटन नगरी मसूरी में मौसम की पहली बर्फबारी ने शहर को सफेद चादर में ढक दिया है। लंबे इंतजार के बाद हुई इस बर्फबारी से जहां स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं मसूरी घूमने आए पर्यटक जमकर इसका आनंद ले रहे हैं। अचानक बदले मौसम ने पूरे शहर का नजारा ही बदल दिया, जिससे मसूरी एक बार फिर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गई है।
करीब साढ़े तीन माह बाद मौसम ने करवट ली और सीधे बर्फबारी शुरू हो गई। बीते दिन मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा, जिससे लोगों को सिर्फ बारिश की ही उम्मीद थी, लेकिन सुबह जब लोग उठे तो चारों ओर बर्फबारी देखकर खुशी से झूम उठे। खासकर इन दिनों मसूरी आए पर्यटकों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं था।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस बार सटीक साबित हुई है। मसूरी के साथ-साथ धनोल्टी क्षेत्र में भी जमकर बर्फबारी हो रही है, जहां करीब आठ इंच तक बर्फ जम चुकी है। वहीं लाल टिब्बा, हाथी पांव, जार्ज एवरेस्ट जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में लगभग छह इंच तक बर्फ पड़ चुकी है, जबकि माल रोड क्षेत्र में करीब तीन इंच बर्फ जमने की सूचना है। खबर लिखे जाने तक बर्फबारी जारी थी।
लगातार कई दिनों तक खिली तेज धूप के बाद अचानक हुई इस बर्फबारी ने लोगों को चौंका दिया। पूरे शहर में सुबह उठते ही बर्फ से ढके नजारों ने सभी को अचंभित कर दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का नजारा देखने मसूरी पहुंचने लगे और देखते ही देखते शहर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

गाजियाबाद से आए पर्यटक शुभम ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि मसूरी में बर्फबारी देखने को मिलेगी। वहीं देहरादून से आई पर्यटक आशिता ने कहा कि उन्होंने ऐसा नजारा पहली बार देखा है और बर्फबारी का भरपूर आनंद ले रही हैं। हापुड़ से आई पर्यटक सोनिया ने कहा कि पूरा मसूरी सफेद नजर आ रहा है और यहां आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है।
बर्फबारी से जहां पर्यटक उत्साहित हैं, वहीं स्थानीय व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचेंगे, जिससे पर्यटन कारोबार को भी रफ्तार मिलेगी।



