
मसूरी – नाग देवता मंदिर समिति के तत्वाधान में भट्टा गांव से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्यारकुली भट्टा गांव से आसपास के निवासियों ने प्रतिभाग किया। कलश यात्रा सुबह लगभग 9:00 बजे भट्टा गांव से शुरू हुई जो की सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी झील, गज्जी बैंड होते हुए कार्ट मकंजी रोड स्थित नाग मंदिर पहुंची। जहां पर बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य व दिव्य आयोजन किया जा रहा है कलश यात्रा में शामिल महिलाओं, पुरुषों, युवाओं व बच्चों द्वारा अपने ईष्ट देव भगवान नागराज की जयकारे लगाते हुए पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
नाग देवता मंदिर समिति के सचिव सुधांशु रावत ने बताया कि विगत कई वर्षों से पवित्र सावन मास में नाग मंदिर समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। बताया कि इस बार आचार्य बृजेश जगूड़ी के श्रीमुख से 23 जुलाई से 29 जुलाई नाग पंचमी तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है।
उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से कथा श्रवण कर नाग पंचमी के दिन नाग देवता का आशीर्वाद ग्रहण कर भंडारे में शामिल होने का आह्वान किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भीम सिंह रावत, अर्जुन कोटल, संतोष सिंह थापली, राकेश रावत, आशीष रावत, हिम्मत थापली, अजय जदवाण, धीरज रावत, शमशेर सिंह रावत, दीपांशु ठाकुर, प्रीतम जदवाण सहित सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति, पुरुष, युवा शामिल रहे।