
कोतवाली ऋषिकेश
दिनांक 12/07/25 को वादी श्री वैभव रावत पुत्र श्री दिनेश रावत, निवासी शिव विहार कालोनी गुमानीवाला, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ने थाना ऋषिकेश पर आकर तहरीर दी कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लब कांबोज व अन्य व्यक्तियों द्वारा बैराज रोड ऋषिकेश में वाहन संख्या HR-29 AP 6019 120 में आकर बादी तथा उसके साथियों पर अचानक फायर करके जानलेवा हमला किया गया और मौके से भाग गये तहरीर के आधार पर तत्काल धाना ऋषिकेश पर मु0अ0स0 348 /2025 धारा 109(1) वीएनएस बनाम हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष आदि पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार पुत्र श्री मुकेश कुमार निवासी ननहेडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष ।
2-दीक्षित कुमार पुत्र श्री जसबीर सिह निवासी ननहेडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र – 19 वर्ष।
3-विशाल कश्यप उर्फ सुटर पुत्र श्री जसपाल सिह निवासी ग्राम तांशीपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।
बरामदगी विवरण
(1)- एक अवैध देशी तंमचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार से बरामद)।
(2)-एक अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त दीक्षित कुमार से बरामद)
(3)- एक अवैध देशी तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त विशाल कश्यप उर्फ सुटर से बरामद)
(4)- वाहन संख्या HR-29 AP 6019 120 (घटनास्थल से बरामद)
गिरफ्तार अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
01-30नि0 श्री योगेश चन्द खुमरियाल
02-30नि0 श्री निखिलेश बिष्ट
03-ASI श्री राजकुमार
04-30नि0 श्री विनय शर्मा
05-हे0का0 342 अमित राणा
06-कानि0 913 मनमोद राणा
07-कानि० नवनीत सिह (एसओजी)
08-कानि0 शीशपाल (एसओजी)
09-कानि० मनोज कुमार (एसओजी)