
मसूरी, 11 नवंबर — मसूरी के निकटवर्ती जोड़ी गांव स्थित हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट से हुई, जिसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तुनेटा सुनील रौंछेला ने कहा, “हेल्पस इंटरनेशनल स्कूल पिछले 27 वर्षों से ग्रामीण बच्चों को शिक्षा और समग्र विकास का अवसर प्रदान कर रहा है। यह विद्यालय प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच बन चुका है।”
विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार डालिया ने कहा, “खेलों से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। शिक्षा के साथ खेलकूद का संतुलन ही सच्चा विकास है।” उन्होंने सभी अतिथियों, ग्रामीणों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य लवीन विकास सहित संजीव, सूरज पॉल, वंदना, ग्रेस, शकुंतला, रीता, जितेंद्र भारती समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी समारोह में भाग लिया और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।



