
दिनांक: 21 जुलाई 2025
स्थान: मसूरी, उत्तराखंड
मसूरी – नगर पालिका परिषद मसूरी ने शहर की दिल मॉल रोड पिक्चर से लाइब्रेरी बाजार में स्थित पटरी व्यापारियों के अतिक्रमण को हटाकर एक सराहनीय कदम उठाया है, जिससे शहर की ऐतिहासिक गरिमा और सौंदर्य पुनः जागृत हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष और संपूर्ण बोर्ड के प्रयासों से यह कार्रवाई शांतिपूर्ण और सफल रही।
लाइब्रेरी क्षेत्र के व्यापारियों और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पालिका कार्यालय में उपस्थित होकर नगर पालिका को धन्यवाद पत्र सौंपा। उन्होंने शहर के स्वरूप को सुधारने हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की तथा पर्यटकों और स्थानीय जनता के लिए एक स्वच्छ व व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करने पर नगर पालिका के प्रति आभार जताया। साथी यह भी सुनिश्चित करवाया की मॉल रोड की खूबसूरती इसी तरह बनी रहे इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए।