
मसूरी –हरेला पर्व के अवसर पर मसूरी वन प्रभाग की मसूरी रेंज के मसूरी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कर मनाया गया हरेला पर्व।
प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी के आदेशों के अनुपालन में वन क्षेत्राधिकारी मसूरी रेंज के नेतृत्व में ब्रूकलैंड वन परिसर, रिखोली क्षेत्रांतर्गत, सुवाखोली व चामासारी क्षेत्र में मनाया गया हरेला पर्व।
वन प्रभाग मसूरी द्वारा विभिन्न विद्यालयों के साथ मिल कर हरेला पर्व के मौके पर विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान,उप वन क्षेत्राधिकारी सुरेश चंद शर्मा,वन दरोगा सबलराम, वन दरोगा अभिषेक सजवान,वन दरोगा इप्सा भट्ट,वन दरोगा यामीन ख़ान, वन दरोगा जियाउल्हक,वन आरक्षी राहुल,वन आरक्षी हरेंद्र सजवान, वन आरक्षी हंसराम, वन आरक्षी अनिल, वन आरक्षी खुशीराम बहुगुणा, के साथ बड़ी संख्या में वन अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।